: बिष्टूपुर में 407 की चपेट में आने से कदमा निवासी की मौत, दूसरा घायल
चाय की दुकान से चलाती है परिवार
पुनम देवी का कहना है कि उसने चाय की दुकान खोली है. उसी से वह परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण करती है. पति घर में आर्थिक सहयोग करने के बजाये उल्टे में उससे ही जब-तब रुपये झटक लेता है. रुपये नहीं देने पर पत्नी की बेरहमी से पिटाई भी करता है. सोमवार की शाम 4.30 बजे भी कुछ ऐसा ही हुआ.बीच सड़क पर ले जाकर की पिटाई
पुनम देवी का कहना है कि पति मनोज प्रसाद से सोमवार की शाम रुपये को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पति घर से निकालकर सड़क पर ले गया और वहां पर बुरी तरह से मारा-पीटा. घटना के बाद वह सीधे जुगसलाई थाने में पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की पहल नहीं की. अंततः न्याय के लिये वह एसएसपी ऑफिस पहुंची है.बच्चों से भी मारपीट का लगाया आरोप
पुनम देवी के बच्चे बड़े हो रहे हैं. अपने पिता का जब वे विरोध करते हैं तो बच्चों के साथ भी अब मारपीट की जाने लगी है. पत्नी और बच्चे को बार-बार जान से मार देने की धमकी भी दी जाती है. पुनम को आशंका है कि कहीं उसके और बच्चों के साथ किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं घट जाये. पूरे मामले की जांच कर आरोपी मनोज प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग एसएसपी से की गयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-firing-on-land-trader-for-extortion-in-govindpur-shell-recovered/">जमशेदपुर: गोविंदपुर में रंगदारी के लिये जमीन कारोबारी पर फायरिंग, खोखा बरामद [wpdiscuz-feedback id="622cezhz2a" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment