Search

जमशेदपुर : पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में टीएमएच का डॉक्टर गिरफ्तार

Jamshedpur (Rohit Kumar) : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के डॉ पंकज कुमार को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर शाम पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले आई. बुधवार को पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्हे  जेल भेजेगी. डॉ पंकज कुमार पर उनकी पत्नी ने अप्राकृतिक यौनाचार करने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में डॉ प्रज्ञा ने बताया था कि 15 दिसंबर 2013 को डॉ पंकज कुमार से उनकी हुई थी. शादी के समय उनके  घरवालों ने करीब 10 लाख रुपए के जेवर दिए थे. शादी के तुरंत चार दिन बाद (19 दिसंबर 2013) वह उच्च शिक्षा हेतु (एमडीएस) बेंगोलर चली गई. इस दौरान पति (डॉ पंकज) ने पढ़ाई का खर्च नहीं दिया. जब वह पढ़ाई पूरी कर के आई तो पति नी दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके अलावा पत्नी ने अप्राकृतिक यौनाचार का भी आरोप लगाया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sjmwdc-distributed-loan-among-85-women/">जमशेदपुर

: एसजेएमडब्ल्यूडीसी ने 85 महिलाओं के बीच किया ऋण वितरण
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp