alt="" width="300" height="168" /> Jamshedpur : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की बैठक शुक्रवार को मनीफीट में हुई. इसमें पार्टी को कोल्हान के तीनों जिलों में मजबूत करने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया. भाकपा माले नेता ओम प्रकाश सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आम जनता को किसी भी दल की सरकार को न्यूट्रल होकर परखने की जरूरत है. अगर सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है तो लोगों को सरकार की नीतियों का समर्थन करना चाहिए. अन्यथा सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना चाहिए. इसे भी पढ़ें : कपाली">https://wp.me/pd6imw-B8S">कपाली
थाना के पूर्व चालक जब्बार की मोचीराम चौक के पास गोली मारकर हत्या माले का जन्म जन सरोकार के गर्भ से हुआ है. इसलिए जनता के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना एवं उसका निदान ढूंढ़ना ही पार्टी का लक्ष्य है. बैठक में समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर मार्क्सवाद और लेलिनवाद फैलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में तारकेश्वर पासवान, पी धर्मा राव, सुखलाल सोरेन, डी रवि कुमार, बीके स्वामी, मेजो सामद, गंगाधर कुंभकार, मर्शीद आलम, अनंत कुमार स्वामी, नंद किशोर सिंह, मोती ठाकुर, उमेश ठाकुर, उदय सिंह, विनोद मुंडा, घमारी पासवान आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment