Search

जमशेदपुर : टीपीएसडीआई ने विश्व युवा कौशल दिवस पर दो लाख छात्रों को किया प्रशिक्षित

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (टीपीएसडीआई) ने बिजली क्षेत्र के लिए आवश्यक और ग्रीन जॉब स्किल्स में दो लाख छात्रों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया. अत्याधुनिक कौशल संवर्धन संस्थान टीपीएसडीआई कंपनी ने "सस्टेनेबल इज अटेनेबल" मिशन के अनुरूप नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित नौकरियों पर विशेष ध्यान देने के साथ युवाओं को रोजगार योग्य, कौशल एवं सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस युवाओं को रोजगार, सम्मानपूर्ण कार्य और उद्यमिता के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. भारत भर में अपने छह प्रशिक्षण केंद्रों के साथ, टीपीएसडीआई ने भारतीय विद्युत क्षेत्र में प्रचलित कौशल के अभाव की महत्वपूर्ण चुनौती को हल करने में उल्लेखनीय प्रगति की है. जैसे-जैसे स्थायी समाधान और पर्यावरण संरक्षण की मांग बढ़ती जा रही है, ग्रीन जॉब्स का उल्लेखनीय रूप से बढ़ रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-by-changing-the-atm-card-24-thousand-rupees-were-blown-from-the-account/">जमशेदपुर

: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 24 हजार रुपये

युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास 

टीपीएसडीआई ग्रीन जॉब्स की इस बढ़ती मांग को पहचानता है क्योंकि भारत का लक्ष्य 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन हासिल करना है और भारत के 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर टाटा पावर के एचआर व सीएसआर हेड हिमल तिवारी ने कहा कि टाटा पावर परिवर्तनकारी भविष्य के लिए कौशल और प्रगतिशील क्षमता निर्माण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने में विश्वास करता है. हमारा प्रयास है कि युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जा सके. टीपीएसडीआई के माध्यम से हम एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे हैं जो युवाओं के लिए अत्याधुनिक हरित और स्मार्ट ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में केंद्रित प्रशिक्षण को बढ़ावा दे, जिससे उन्हें लाभकारी रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्राप्त हो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp