Search

जमशेदपुर: पटमदा में स्टेयरिंग फ्री होने से ट्रैक्टर पलटा, तीन घायल

Jamshedpur : पटमदा थाना क्षेत्र के आगुइडांगरा (बाकीशहर) गांव में स्टेयरिंग फ्री होने पर सोमवार की दोपहर एक ट्रैक्टर पलट गया. घटना में चालक समेत कुल तीन लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में विकास कालिंदी को गंभीर चोटें आयी है. इसके अलावा ट्रैक्टर पर राजीव कालिंदी और हीरालाल कालिंदी भी सवार थे. सूचना पाकर स्थानीय लोग सक्रिय हुए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया.   [caption id="attachment_320562" align="aligncenter" width="440"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/TRECTOR-300x200.jpeg"

alt="" width="440" height="293" /> घटनास्थल पर पलटा ट्रैक्टर.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapped-restaurant-operator-from-golmuri-as-armyman-left-with-14-lakh-extortion/">जमशेदपुर:

गोलमुरी से आर्मीमैन बनकर रेस्टूरेंट संचालक का अपहरण, 14 लाख रंगदारी लेकर छोड़ा

मेहमान विरंची कालिंदी के घर जा रहा था विकास

विकास ने बताया कि उनका ट्रैक्टर खराब हो गया था. उसे बनाने के लिये तिलाबनी गये हुये थे. लौटते समय अपने ससुराल विरंची कालिंदी के यहां जा रहे थे. विकास मूलरूप से नीमडीह कुशपुतुल का है रहने वाला है. सुबह ट्रैक्टर बनाने के लिये निकला हुआ था. घटना के बाद लोगों ने सबसे पहले विकास को ही अस्पताल पहुंचाया.

हाल ही में हुई है विकास की शादी

विकास के अनुसार उसकी ट्रैक्टर खराब हो गयी थी. जिस गांव में वह जा रहा था. ठीक उसके बगल में ही ससुराल होने के कारण वह वहां पर जाने की योजना बना रहा था. लौटते समय अपने ससुराल विरंची कालिंदी के यहां जा रहे थे. स्टेयरिंग फ्री होने के समय सामने से एक वाहन आ रही थी. उस वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-407-and-bike-collide-in-kharsawan-burudih-driver-serious/">जमशेदपुर:

खरसावां बुरूडीह में 407 व बाइक में टक्कर, चालक गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp