alt="" width="440" height="293" /> घटनास्थल पर पलटा ट्रैक्टर.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapped-restaurant-operator-from-golmuri-as-armyman-left-with-14-lakh-extortion/">जमशेदपुर:
गोलमुरी से आर्मीमैन बनकर रेस्टूरेंट संचालक का अपहरण, 14 लाख रंगदारी लेकर छोड़ा
मेहमान विरंची कालिंदी के घर जा रहा था विकास
विकास ने बताया कि उनका ट्रैक्टर खराब हो गया था. उसे बनाने के लिये तिलाबनी गये हुये थे. लौटते समय अपने ससुराल विरंची कालिंदी के यहां जा रहे थे. विकास मूलरूप से नीमडीह कुशपुतुल का है रहने वाला है. सुबह ट्रैक्टर बनाने के लिये निकला हुआ था. घटना के बाद लोगों ने सबसे पहले विकास को ही अस्पताल पहुंचाया.हाल ही में हुई है विकास की शादी
विकास के अनुसार उसकी ट्रैक्टर खराब हो गयी थी. जिस गांव में वह जा रहा था. ठीक उसके बगल में ही ससुराल होने के कारण वह वहां पर जाने की योजना बना रहा था. लौटते समय अपने ससुराल विरंची कालिंदी के यहां जा रहे थे. स्टेयरिंग फ्री होने के समय सामने से एक वाहन आ रही थी. उस वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-407-and-bike-collide-in-kharsawan-burudih-driver-serious/">जमशेदपुर:खरसावां बुरूडीह में 407 व बाइक में टक्कर, चालक गंभीर [wpse_comments_template]

Leave a Comment