Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के खाद्यान्न व्यापारियों की एक बैठक बुधवार को परसुडीह मंडी स्थित श्री शिव राधा-कृष्ण मंदिर में हुई. इसमें पैक एवं लेबलयुक्त खाद्य पदार्थों पर सरकार द्वारा 5% जीएसटी लगाए जाने का विरोध किया गया. बैठक में कैट के राष्ट्रीय सचिव सह मुख्य वक्ता सुरेश सांथोलिया ने कहा कि जीएसटी काउंसिल के द्वारा प्री पैक्ड एवं प्री लेबल अनाज पर 5% जीएसटी लगाने की सिफारिश की गई है. इसे इसी माह 18 जुलाई से लागू किया जाना है. उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल के इस निर्णय से देश की 85% जनता प्रभावित होगी तथा इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले से मंहगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह असहनीय होगा. अनाज के साथ पनीर, दही, दूध के सामान महंगें हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : मोटरसाइकिल लूटकांड में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार, गुफ्त सूचना पर हुई छापेमारी
पूरे देश में जीएसटी काउंसिल के निर्णय का हो रहा विरोध
जीएसटी काउंसिल के उक्त निर्णय का देश भर की 6500 से अधिक मंडियों के व्यापारियों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. सुरेश सोंथालिया ने कहा कि झारखंड में भी आज यहां से हमें इसके विरोध का बिगुल फूंक देना चाहिए. इसके लिए उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से आंदोलन करने के लिए तैयार रहना चाहिए. व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए सिंहभूम चैम्बर के महासचिव मानव केडिया ने भी केन्द्र सरकार द्वारा खाद्यान्न पर जीएसटी लगाने को गलत बताया. उन्होंने कहा कि आम आदमी की आवश्यकताओं की वस्तुओं पर कर नहीं लगना चाहिए. बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोठिया एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज बागड़ी ने किया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : तिरुलडीह के ग्रामीण डाक सेवक की हार्ट अटैक से मौत
बैठक में ये व्यापारी थे मौजूद
बैठक में चैम्बर के उपाध्यक्ष महेश सांथालिया, मुकेश मित्तल, महासचिव मानव केडिया, पूर्व महासचिव भरत भसानी, पूर्व सचिव एवं खाद्यन्न व्यवशायी संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल (मुन्ना), व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोठिया, उपाध्यक्ष भीमसेन शर्मा ,पवन नरेडी, महासचिव करण ओझा दिलीप अग्रवाल, ने अपने विचार व्यक्त किए एवं आंदोलन करने का समर्थन किया. इस अवसर पर सुरेश गोयल, मनोज बागड़ी, महावीर गोयल, अजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, बंटी सरायवाला सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे.
Leave a Reply