Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका प्रखंड के कालिकापुर गांव के नेताजी सुभाषचंद्र उच्च विद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय बंगला जात्रा का आयोजन किया गया. राधा गोविंद सेवा समिति कालिकापुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जात्रा का मंचन कोलकाता के नयनतारा ऑपेरा ग्रुप द्वारा किया रहा है. 11 फरवरी की रात “सामाजिक जात्रा पाला, चुरी कोरा मायना” का मंचन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि साहित्यकार सह समाजसेवी सुनील कुमार दे और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य समाजसेवी करुणामय मंडल उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील कुमार दे ने कहा कि 30 वर्ष पहले बंगला जात्रा देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती थी. आधुनिकता और स्मार्ट फोन के कारण आज पुरानी परंपरा और संस्कृति विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई ङै. उन्होंने कहा कि आज बंगला जात्रा देखने को नहीं मिलता है, अगर मिलता भी है तो यात्रा में भीड़ नहीं होती हैं. आज लोगो की रुचि और सोच बदल गई है. उन्होंने यात्रा के मंच से अपनी भाषा, संस्कृति और धर्म को बचाये रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : प्रभारी एमओ की जांच में जुगसलाई की दो पीडीएस दुकानों में मिली खामियां, शो कॉज
परंपरा व संस्कृति बचाने की जरूरत- करूणामय मंडल
आयोजन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद करूणमय मंडल ने कहा कि हमारी पुरानी संस्कृति, परंपरा और बांग्ला भाषा अपसंस्कृति का शिकार हो गई है. उसे बचाने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने उपस्थित लोगों से इस दिशा में पहल करने का आह्वान किया. इससे पहले बंगला यात्रा उत्सव के मुख्य आयोजक तारिणी सेन दास ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया. बंगला जात्रा में मुख्य अभिनय कुमार अग्नि, अर्पिता भट्टाचार्य और दिलीप कुमार ने किया. इसका निर्देशन द्रोणाचार्य रंजन कुमार ने किया. इस अवसर पर मृत्युंजय गोप, अमल विश्वास, दीपक भकत, डॉक्टर विकाश चंद्र भकत के अलावे समिति के सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रेलवे कॉलोनियों में अपार्टमेंट योजना पर ग्रहण
[wpse_comments_template]