Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के टेल्को में सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ गोलमुरी यातायात पुलिस ने अभियान चलाया. यह अभियान टेल्को के जेम्को चौक से साउथ पार्क गेट तक चला. इस दौरान सड़क किनारे खड़े बड़े वाहन जिसमें ट्रक, ट्रेलर और हाइवा शामिल है उनसे गलत तरीके से वाहन खड़ी करने पर जुर्माना वसुला गया.जानकारी देते हुए गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भुषण कुमार ने बताया कि सड़क किनारे खड़े वाहन दुर्घटना को दावत देते है. इन वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटना होती है साथ ही सड़क जाम भी लगता है. इन्हीं सब कारणों को लेकर यह अभियान चलाया गया है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-yashoda-nagar-shiv-temple-committee-will-take-out-shiv-baraat-on-mahashivaratri/">जमशेदपुर
: महाशिवरात्री पर यशोदा नगर शिव मंदिर कमिटी निकालेगी शिव बारात [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : गोलमुरी में सड़क किनारे खड़े वाहनों से ट्रैफिक पुलिस ने वसुला जुर्माना

Leave a Comment