Jamshedpur : जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न मदों में अप्रैल से दिसंबर 2021 तक लगभग 3 करोड़ राजस्व की वसूली कर प्रदेश में रिकॉर्ड दर्ज किया है. प्रधानमंत्री देश को डिजिटल इंडिया बनाने के लिए संकल्पित हैं, वहीं जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस अभी भी पुराने ढर्रे पर काम करते हुए जुर्माना वसूली में व्यस्त है. हालांकि जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस को अपग्रेड करते हुए डिजिटल मोड में जुर्माना वसूलने के लिए तैयार किया जा रहा है. सबसे पहले साकची ट्रैफिक थाना के पुलिसकर्मियों को ई-पॉश मशीन ऑपरेट करने का प्रशिक्षण दिया गया. इस क्रम में मंगलवार को जुगसलाई ट्रैफिक थाना के पुलिसकर्मियों को नवीन कुमार रोड इंजीनियर एनलिस्ट रोड सेफ्टी द्वारा ई-पॉश मशीन को ऑपरेट करने का प्रशिक्षण दिया गया. इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/effect-of-budget-stock-market-opened-on-green-mark-sensex-up-by-462-points/">बजट
का असर, शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स में 462 अंकों की तेजी इस संबंध में नवीन कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ई-पॉश मशीन को ऑपरेट करने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को ई-पॉश मशीन के अतिरिक्त अन्य डिजिटल पेमेंट मोड के संबंध में भी जानकारी दी गई. सभी ट्रैफिक थाना के पुलिसकर्मयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-पॉश मशीन के साथ अन्य डिजिटल मोड से जुर्माना की राशि वसूल सकेंगे. वहीं जुगसलाई ट्रैफिक थाना इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि ज्यादातर लोग आज के दौर में डिजिटल मोड में पेमेंट करने की बात करते हैं. अब शहरवासियों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुराने ढर्रे से जुर्माना वसूली से छुटकारा मिलेगा. लोग डिजिटल मोड में आसानी से जुर्माना का भुगतान कर सकेंगे. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस को ई-पॉश मशीन ऑपरेट करने का दिया गया प्रशिक्षण

Leave a Comment