Dharmendra Kumar Jamshedpur : लौहनगरी जमशेदपुर की पहचान चौड़ी सड़कों, खूबसूरत और व्यवस्थित शहर के तौर पर है. लेकिन शहर के यातायात व्यवस्था की अगर हम बात करें तो जमशेदपुर में सड़क जाम प्रमुख समस्या है. शहरवासियों का प्रतिदिन सड़क जाम से जूझना अब उनकी नियती बन गई है. पुलिस प्रशासन भी केवल राजस्व वसूलने में व्यस्त है. सड़क जाम के स्थायी निदान के लिए प्रशासन और पुलिस बेपरवाह दिखती है. जमशेदपुर की सड़क जाम हर दूसरे दिन अखबारों की सुर्खियां बटोरती रहती हैं. ट्रैफिक पुलिस हेलमेट और मास्क चेकिंग में व्यस्त है. शायद उनके लिए भी सड़क जाम की समस्या सामान्य बात है. कभी-कभार अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है. कुछ जुर्माना वसूल कर प्रशासन अपनी जिम्मेवारियों की इतिश्री कर लेते हैं. बड़ा सवाल यह है कि वर्षों से शहर की प्रमुख समस्या बनी सड़क जाम से क्या जमशेदपुर वासियों को मुक्ति मिलेगी?
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jampkf-apndm-jamshedpur-laborer-who-fell-from-flat-in-adityapur-dies-during-treatment/">जमशेदपुर
: आदित्यपुर में फ्लैट से गिरे मजदूर की इलाज के दौरान मौत मुख्य सड़कों पर अक्सर लगता है जाम
शहर की मुख्य सड़कों पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा रहता है जो जाम का मुख्य कारण है. वहीं सड़कों के किनारे खड़े चार पहिया वाहन से भी जाम की स्थिति बनी रहती है. जमशेदपुर देश का ऐसा इकलौता शहर है, जहां सरकारी एजेंसियों द्वारा वाहन पार्किंग के लिए फुटपाथ का बन्दोबस्ती कर राजस्व वसूला जाता है. नियमानुसार फुटपाथ आम लोगों के चलने के लिए होता है. शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने और लोगों द्वारा आदतन भी सड़कों पर गाड़ी पार्क करने की वजह से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. कई बार तो एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाते हैं. दिन में 4 से 5 घंटे प्रतिदिन मानगो चौक से लेकर मानगो बस स्टैंड तक जाम लगा रहता है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/MANGO-CHHOTA-PUL-1-1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" />
शहर में कहां-कहां लगता है जाम
1. मानगो चौक से मानगो बस स्टैंड तक प्रतिदिन लगता है जाम 2. साकची कालीमाटी रोड पर लगता है प्रतिदिन जाम 3. साकची स्ट्रेटमाइल पर पत्ता मार्केट के सामने प्रतिदिन लगता है जाम 4. साकची दिल्ली दरबार वाली सड़क पर प्रतिदिन लगता है जाम 5. मानगो बस स्टैंड से भुईयांडीह चौक तक लगता है प्रतिदिन जाम 6. मानगो बस स्टैंड से एमजीएम अस्पताल वाली सड़क पर लगता है जाम 7. टाटानगर स्टेशन ओवरब्रिज के निकट प्रतिदिन सुबह और शाम लगता है जाम 8. टाटानगर स्टेशन से वीर कुंवर सिंह चौक तक लगता है प्रतिदिन जाम 9. जुगसलाई फाटक के पास लगता है प्रतिदिन जाम 10. नो इंट्री समाप्त होने पर भारी वाहनों के कारण गोलमुरी एग्रिको मुख्य सड़क पर प्रतिदिन लगता है जाम
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-burmaines-youth-who-went-to-visit-saraswati-puja-is-not-known-even-after-three-days/">जमशेदपुर
: सरस्वती पूजा घूमने गये बर्मामाइंस के युवक का तीन दिनों बाद भी पता नहीं सड़क पर जाम लगने के क्या है कारण
जमशेदपुर में सड़क जाम होने के मुख्य कारण पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था का नहीं होना है. इसके कारण अक्सर लोग सड़क के किनारे गाड़ी पार्क करते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है. वहीं सड़क अथवा फुटपाथ पर लगने वाले रेहड़ी, ठेले और फुटपाथी दुकान के कारण से जमशेदपुर की मुख्य सड़क कालीमाटी और स्ट्रेटमाइल रोड दिन में अक्सर जाम रहता है. वहीं स्टेशन से जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक तक अव्यवस्था के कारण सुबह और शाम में जाम की स्थिति बनी रहती है. बर्मामाइंस टाटा स्टील गेट से स्टेशन ओवरब्रिज तक सुबह और शाम सब्जी बेचने वालों के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment