Jamshedpur : कालीमाटी से साकची की ओर जाने वाली और साकची से कालीमाटी की ओर आने वाली सड़क को बगैर लोगों को जानकारी दिए जुस्को और जिला प्रशासन ने वन-वे कर दिया. इसका खामियाजा अनजान लोगों को भुगतना पड़ रहा है. गलती से उक्त रोड से जाने वालों को रांग साइड बताकर पुलिस चालान काट कर जुर्माना वसूलती है. शहर के प्रबुद्ध नागरिक और बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष ए वेंकटेश्वर राव ने इस परिपाटी की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह सड़क संभवतः जमशेदपुर की पहली टू-वे सड़क थी. इससे होकर लोग आना-जाना करते थे, लेकिन कुछ महीने पहले कालीमाटी से साकची की ओर आने वाली सड़क को वन-वे सड़क में तब्दील कर दिया गया. इसकी जानकारी न तो शहर के आम लोगों को दी गई. न ही इस संबंध में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. उक्त सड़क को वन-वे करने का बोर्ड भी नहीं लगाया गया. साकची से कालीमाटी की ओर जाने वाली सड़क को भूल-भुलैया का रुप देकर पार्किंग स्थल बना दिया गया. [caption id="attachment_250154" align="aligncenter" width="350"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/JNAC-KE-SAMNE-1-350x250.jpg"
alt="" width="350" height="250" /> एनएसी की ओर से बसंत सिनेमा की ओर जाने वाली सड़क.[/caption]
ट्रैफिक पुलिस रास्ता बताने की बजाय जुर्माना वसूलती है
[caption id="attachment_250155" align="aligncenter" width="233"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/A-Venkateshwar-1-233x300.jpg"
alt="" width="233" height="300" /> ए वेंकटेश्वर राव.[/caption] ए वेंकटेश्वर राव ने बताया कि बसंत टॉकीज के समीप हनुमान मंदिर के पास ट्रैफिक पुलिस रहती है. पुलिस को जेएनएसी के सामने गोलचक्कर के समीप सड़क प्रारंभ होने के मुहाने पर रहना चाहिए. जिससे रांग साइड से जाने वालों को रोका जा सके. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से चालान वसूली एक-दो महीने के लिए रोक दिया जाये और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाये. [wpse_comments_template]
Leave a Comment