Search

जमशेदपुर यातायात व्यवस्था 9 : कब मिलेगी मानगोवासियों को सड़क जाम से मुक्ति

Jamshedpur : लौहनगरी जमशेदपुर की पहचान स्टील सिटी, ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी के तौर पर है. लेकिन एनएच 33 से शहर में प्रवेश करते ही मानगो क्षेत्र में लोगों को सड़क जाम से रु-ब-रु होना पड़ता है. इससे कहीं न कहीं शहर की छवि धूमिल होती है. अगर आप मानगो से जमशेदपुर में प्रवेश करना चाहते हैं, तो आपको घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है. https://youtu.be/8ZQZbiQZEzc

मानगो चौक पर रोज लगता है सड़क जाम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/Mango-pul-jam-0-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> मानगो क्षेत्र में दिन हो या रात लोग घंटों ट्रैफिक जाम में उलझे रहते हैं. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मानगो से जमशेदपुर आने के सिर्फ 10 मिनट के रास्ते को तय करने में लोगों को घंटों लग जाते हैं. पांच लाख की आबादी वाले मानगो क्षेत्र में तीन मुख्य सड़कें हैं, जिसमें डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड और न्यू पुरुलिया रोड शामिल है. मानगो के तीनों सड़कों के फुटपाथ पर लगने वाले दुकानों की वजह से आम लोगों का सड़क पर पैदल चलना दुश्वार हो जाता है. सड़कों के अतिक्रमण के कारण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/t1-settlement-system-implemented-in-share-market-now-shares-and-money-will-be-transferred-in-investors-account-in-a-day/">शेयर

मार्केट में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू, अब एक दिन में निवेशक के अकाउंट में ट्रांसफर होंगे शेयर्स और पैसे

नगर निगम हमेशा चलाता है अभियान

मानगो नगर निगम द्वारा अक्सर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान भी चलाया जाता है. लेकिन हालात वही ढाक के तीन पात जैसी बनी हुई है. जिला प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है. वहीं फुटपाथ पर लगने वाले सब्जी बाजार को मानगो गांधी मैदान में शिफ्ट कर दिया गया, बावजूद इसके अभी भी डिमना रोड पर सब्जी बाजार लगता है. इस कारण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. इसे भी पढ़ें : 7">https://lagatar.in/schools-parks-tourist-places-swimming-bridges-of-7-districts-will-open-from-march-7/">7

मार्च से खुलेंगे 7 जिलों के स्कूल, पार्क, पर्यटन स्थल, स्विमिंग पुल भी खुले

मानगो बस स्टैंड से प्रतिदिन खुलती हैं 300 बसें

मानगो पुल से सटे जयप्रकाश बस स्टैंड से राज्य के विभिन्न जिलों सहित अन्य राज्यों के लिए लगभग 300 बसों का प्रतिदिन परिचालन होता है. इसका दबाव भी मानगो की सड़कों पर पड़ता है. मानगो जाने के लिए एकमात्र जरिया मानगो ब्रिज है. नो एंट्री के खुलने के समय स्थिति और भयावह हो जाती है. मानगो चौक से लेकर मानगो बस स्टैंड तक सड़क जाम हो जाता है. नो एंट्री के खुलने के समय ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए मानगो चौक और बस स्टैंड पर पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस का तैनाती नहीं होना भी सड़क जाम का प्रमुख कारण है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp