- चेकनाका टीम चुनाव के दौरान पैसे के लेन देन पर नजर रखेगी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की अग्रिम तैयारियों में जोर-शोर से जुट गया है. इसके तहत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए गठित टीम को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उड़नदस्ता, चेकनाका टीम, वीवीटी (वीडियो व्यूइंग टीम) में शामिल कर्मचारी शामिल थे. प्रशिक्षण सत्र को आडीटीए के निदेशक दीपांकर चौधरी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने संबोधित किया तथा प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : Chandil : पूरा होगा किसानों का सपना, मैसाड़ा तक पहुंचेगा कैनाल का पानी – अंबिका यादव
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं. उड़नदस्ता दल (एफएसटी) को व्यय लेखा नियंत्रण के तहत की जाने वाली कार्रवाई के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के मामले पर भी कैसे नियंत्रण रखना है, इस विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही सी विजिल एप के बारे में भी बताया गया. इसी तरह चेकनाका टीम को चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकद लेन- देन पर पैनी नज़र कैसे रखा जा सकता है, इस विषय पर ट्रेनिंग दी गई. चेकनाका पर जांच के क्रम में अवैध हथियार के साथ आसामाजिक तत्वों की पहचान करना व उनपर कार्रवाई करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. वहीं वीडियो व्यूइंग टीम को भी उनके दायित्वों से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने कुकड़ू का लिया पदभार
[wpse_comments_template]