Search

जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी कलाकारों को किया सम्मानित

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मंगलवार को कला मंदिर सक्षम फेडरेशन ने आदिवासी कलाकारों को सम्मानित किया. कला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध डिजाइनर उषा किरण बारला एवं चित्रकार किरण मुर्मू को आदिवासी पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत की संरक्षण एवं प्रचार में उनके योगदान के लिए कला मंदिर की सचिव देवला मुर्मू ने सम्मानित किया. इस अवसर पर कला मंदिर द्वारा चलाए जा रहे जनजातीय बालिका सशक्तीकरण कार्यक्रम में धाविनी की छात्राओं ने आदिवासी सामूहिक नृत्य लांगई एवं बाहा की प्रस्तुति दी. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-on-the-occasion-of-world-tribal-day-adivasi-sengel-campaign-celebrated-sankalp-diwas/">सरायकेला

: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी सेंगेल अभियान ने मनाया संकल्प दिवस
इस अवसर पर लक्ष्मी मुंडा, डॉली मंडल, विमला समद और रीता सोरेन आदिवासियों का उत्थान के विषय अपने विचार प्रस्तुत किए. कला मंदिर के संस्थापक सदस्य अमिताभ घोष ने कहा कि कला मंदिर अपने आरंभ काल से ही झारखंड की जनजातीय पारंपरिक नृत्य और कला के प्रति समर्पित रहा है. उनके उत्थान के लिए जमीन से जुड़कर कार्य भी किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp