Search

जमशेदपुर : रामगढ़ में आदिवासी कुड़मी समाज केंद्रीय समिति की बैठक 6 फरवरी

Jamshedpur :  आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक बिरसानगर जोन नंबर एक में नगर कमेटी अध्यक्ष धीरेंद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य प्रकाश महतो ने किया. बैठक में मुख्य रूप से 6 फरवरी को कांकेबार रामगढ़ स्थित पटेल छात्रावास में केंद्रीय स्तरीय एक बैठक होगी. बैठक को सफल बनाने को लेकर ही आपस में समाज के लोगों ने चर्चा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे कोल्हान से बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने कहा कि केंद्रीय बैठक में झारखंड के अलावे पश्चिन बंगाल और ओड़िशा के सैकड़ों प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rohit-pathak-shot-for-50-thousand-rupees-in-golmuri/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में 50 हजार रुपए के लिए रोहित पाठक को मारी गोली

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष मनोज महतो, नलिन महतो, मंटु महतो, नेपाल महतो, त्रिलोचन महतो, अनिता महतो, नमिता महतो, निरानंद महतो, दीपक महतो, हेमंत महतो, बिट्टू महतो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-football-mahakumbh-will-be-organized-on-26-and-27-february-in-gondpur/">खरसावां:

गोंदपुर में 26 व 27 फरवरी को होगा फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp