Search

जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल अभियान ने फूंका हेमंत सरकार का पुतला

Jamshedpur : आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से मंगलवार को करनडीह चौक पर झारखंड की हेमंत सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान सदस्यों ने हेमंत सरकार पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए नारे भी लगाए. मौके पर केंद्रीय संयोजक विमो मुर्मू ने कहा कि संताली भाषा अबतक की राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सबसे बड़ी भाषा है. बावजूद सरकार की ओर से अभी तक राजभाषा का दर्जा नहीं दिया गया है. बाकी झारखंडी भाषाओं की भी अवहेलना सरकार की ओर से की जा रही है. अलग राज्य बनने के 21 सालों के बाद भी झारखंडी डोमिसाइल और नियोजन नीति का गठन तक नहीं किया गया है. सरना धर्म कोड के मामले में भी सरकार टाल-मटोल रवैया अपनाए हुए है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-city-sp-honored-kritika-who-entered-the-yoga-world-book-with-carousel-posture/">जमशेदपुर

: हिंडोला आसन से योगा वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराने वाली कृतिका को सिटी एसपी ने किया सम्मानित

ये थे शामिल

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदिवासी सेंगेल अभियान पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सीताराम माझी, सिदो मुर्मू, केंद्रीय सरना धर्म के महासिचव डॉ सोमाय सोरेन, मंगल पाड़ेया, अर्जुन मुर्मू, भागीरथी मुर्मू, मंगत मरांडी आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-9-20-lakh-taken-in-the-name-of-getting-a-job-if-not-returned-murdered-two-arrested/">आदित्यपुर

: नौकरी दिलाने के नाम पर लिये 9.20 लाख, लौटाना न पड़े तो कर दी हत्या, दो गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp