Search

जमशेदपुर : चुहाड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Jamshedpur :  चुहाड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो की जयंती पर सोमवार सोनारी पंचवटी नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा का नेतृत्व झामुमो जमशेदपुर पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमें उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है. देश और समाज के प्रति उनका समर्पण अतुलनीय है. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/potka-villagers-of-hatnabeda-village-are-forced-to-bring-water-from-two-kilometers-away-due-to-the-failure-of-the-hand-pump/">पोटका

: चापाकल खराब होने पर दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश हैं हतनाबेड़ा गांव के ग्रामीण

स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी में से एक थे वीर शहीद रघुनाथ महतो

कार्यक्रम में गोपाल महतो ने कहा कि वीर शहीद रघुनाथ महतो स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी में से एक थे. वे अपना गांव अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज के नारे के साथ सबसे पहले ब्रिटिश सरकार को ललकारने और युद्ध का शंखनाद करने वाले क्रांतिवीर थे. उनका जन्म 21 मार्च 1738 को झारखंड प्रदेश के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के घुंटियाडीह नामक ग्राम में एक किसान परिवार में हुआ था.

ये थे उपस्थित

आयोजन में बापी मुखर्जी, मनिल महतो, तरुण महतो, गोविंदा चालक, चन्दन महतो, राकेश रजक, गौतम धीवर, संदीप महतो, रोकी सिंह सरदार, संतोष प्रजापति, अमित रजक, कन्हैया महतो, शिवा वर्मा, लखन सोलंकर, सूरज धीवर, राहुल बर्मा, प्रेम मुखर्जी और अन्य, झामुमो कार्यकर्ता आदि. इसे भी पढ़ें : शहीद">https://lagatar.in/martyrs-cds-bipin-rawat-and-ghulam-nabi-received-padma-awards-honored-by-the-president/">शहीद

सीडीएस बिपिन रावत और गुलाम नबी को मिला पद्म पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp