दीदी साक्षात सरस्वती की स्वरूप थीं, उनका निधन संगीत जगत के लिये बड़ी क्षति: रघुबर दास
उनके गाने सदाबहार थे और रहेंगे: गीता प्रेम दीक्षित
गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता प्रेम दीक्षित ने बताया कि लता दीदी के जाने से भारतीय संगीत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. लता दीदी के गाने सुनकर हम बच्चे से जवान हो गए परंतु आज भी जब उनके गानों को सुनते हैं तो लगता है कि गाने आज ही के हैं. उनके गाने सदाबहार थे और रहेंगे. मौके पर डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर के कलाकारों के अलावे हिंद आईटीआई के ताहिर हुसैन, रोटरी क्लब के दीपक कुमार मेहता तथा अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:BIG">https://lagatar.in/big-news-stone-pelting-on-the-police-force-which-went-to-raid-the-gambling-base-in-bagbera-postonagar-uproar/">BIGNEWS : बागबेड़ा पोस्तोनगर में जुआ अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस बल पर पथराव, हंगामा [wpse_comments_template]

Leave a Comment