Search

जमशेदपुर: मानगो चौक पर स्वर-कोकिला लता मंगेशकर को मोमबत्‍ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

Jamshedpur:  जमशेदपुर के कला एवं संस्कृति से जुड़े कलाकारों ने रविवार को मानगो खुदीराम बोस चौक में भारत रत्न से सम्मानित संगीत साम्राज्ञी लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उनके चित्र के समक्ष हाथों में मोमबत्‍ती लेकर खड़े कलाकारों ने दो मिनट का मौन भी रखा. सभी ने लता मंगेशकर के गानों को याद करते हुए अपनी भावनाओं को सामूहिक रूप से साझा किया. इसे भी पढ़ें: लता">https://lagatar.in/lata-didi-was-the-embodiment-of-saraswati-her-death-is-a-big-loss-for-the-music-world-raghubar-das/">लता

दीदी साक्षात सरस्वती की स्वरूप थीं, उनका निधन संगीत जगत के लिये बड़ी क्षति: रघुबर दास

उनके गाने सदाबहार थे और रहेंगे: गीता प्रेम दीक्षित

गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता प्रेम दीक्षित ने बताया कि लता दीदी के जाने से भारतीय संगीत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. लता दीदी के गाने सुनकर हम बच्चे से जवान हो गए परंतु आज भी जब उनके गानों को सुनते हैं तो लगता है कि गाने आज ही के हैं. उनके गाने सदाबहार थे और रहेंगे. मौके पर डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर के कलाकारों के अलावे हिंद आईटीआई के ताहिर हुसैन, रोटरी क्लब के दीपक कुमार मेहता तथा अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:BIG">https://lagatar.in/big-news-stone-pelting-on-the-police-force-which-went-to-raid-the-gambling-base-in-bagbera-postonagar-uproar/">BIG

NEWS : बागबेड़ा पोस्तोनगर में जुआ अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस बल पर पथराव, हंगामा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp