Search

जमशेदपुर : भुइयांडीह में शहीद निर्मल महतो को दी गई श्रद्धांजलि

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड मजदूर यूनियन की ओर से सोमवार को भुइयांडीह निर्मल नगर में निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान निर्मल महतो की प्रतिमा पर झामुमो नेताओं एवं यूनियन के प्रतिनिधियो ने निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद यूनियन के संरक्षक सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि निर्मल दा का बलिदान आज भी अधूरा है. उसके सपनों को साकार करने के लिए संकल्प लेने और आंदोलन करने की जरूरत है.श्रद्धांजलि सभा की समाप्ति के बाद बस्तीवासियों के बीच सावन माह के अन्तिम सोमवारी के अवसर पर खीर सब्जी और पूड़ी का वितरण किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-scam-in-the-name-of-lord-ram-is-not-new-for-bjp-dr-ajay/">जमशेदपुर

: भगवान राम के नाम पर घोटाला करना भाजपा के लिए नई बात नहीं- डॉ. अजय

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, सपन करवा, बिप्लव भुइयां, जेना जामुदा, भूपति सरदार, अमित दास, शशि लोहरा, निमाई मण्डल, मन्नू मण्डल, सविता दास, आशा देवी, सुनील दास, शिवलाल लोहरा, सुजय कुमार, नारायण श्यामल,  भोला दास, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-if-25-lakh-dowry-is-not-given-after-five-years-of-marriage-daughter-in-law-was-thrown-out-of-the-house/">जमशेदपुर:

शादी के पांच साल बाद 25 लाख दहेज नहीं दिया तो बहू को घर से निकाला
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp