Search

Jamshedpur : बालकृष्ण भट्ट जयंती एवं काव्य कलश में वरिष्ठ साहित्यकार स्व श्रीराम पाण्डेय भार्गव को दी गई श्रद्धांजलि

Jamshedpur (Anand Mishra) : साहित्य समिति, तुलसी भवन की ओर से संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक `काव्य कलश` सह साहित्यकार बालकृष्ण भट्ट की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मुनका तथा संचालन समिति की सदस्य रीना सिन्हा `सलोनी` ने की. स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डॉ प्रसेनजित तिवारी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण के साथ हुआ. तत्पश्चात् श्रीमती डॉ वीणा पांडेय भारती ने सरस्वती वंदना की. ब्रजेंद्रनाथ मिश्र न साहित्यकार बालकृष्ण भट्ट का साहित्यिक जीवन परिचय प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अगले सत्र `काव्य कलश` शहर के 28 कवियों ने स्वरचित काव्य पाठ किया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-counting-of-votes-fate-of-25-candidates-including-vidyut-sameer-will-be-decided-by-mangalar-heartbeats-fast/">Jamshedpur

मतगणना : विद्युत, समीर समेत 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलार को, धड़कनें तेज
इनमें डॉ रागिनी भूषण, जयश्री शिव कुमार, वसंत जमशेदपुरी, नीता सागर चौधरी, वीणा कुमारी नंदिनी, डॉ यमुना तिवारी `व्यथित`, अनिता निधि, माधुरी मिश्रा, डॉ वीणा पांडेय `भारती`, पूनम महानंद, रीना सिन्हा `सलोनी`, बलबिंदर सिंह, सुरेश चंद्र झा, भंजदेव देवेंद्र कुमार `व्यथित`, ब्रजेंद्र नाथ मिश्र, कैलाश नाथ शर्मा `गाजीपुरी`, डॉ संजय पाठक `सनेही`, चंदा कुमारी, शेषनाथ सिंह `शरद` , डॉ उदय प्रताप हयात, अनुराग अग्निहोत्री, उषा झा, शिव कुमार तथा विमल किशोर ‘विमल’ शामिल थे. इस अवसर पर संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता एवं साहित्य समिति के सचिव डॉ अजय कुमार ओझा उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन पर साहित्य समिति के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्रीराम पांडेय `भार्गव` के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही दिवंगत आत्मा की चिरशांति के लिए दो मिनट की मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई. समिति की पूनम महानंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-dr-ashok-avichal-becomes-the-central-president-of-international-maithili-parishad/">Jamshedpur

: डॉ अशोक अविचल बने अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp