: NTTF के 10 विद्यार्थियों को कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन में किया लॉक
जमशेदपुर : ट्रेड यूनियन नेता सुबोध कुमार चट्टोराज को दी श्रद्धांजलि
Jamshedpur : बैंकिंग, एलआईसी, रेलवे और एसबीआई पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक कैंटीन सभागार में सुबोध कुमार चट्टोराज को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर आरएनपी सिंह ने कहा कि स्व. चट्टोराज एक मृदुभाषी, सर्वमान्य लीडर, कामगारों की हक की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहने वाले नेता थे. वे यूनियन के शीर्ष पदों पर रहकर भी अहंकार से दूर रहे. स्टाफ की सुरक्षा की गारंटी, कर्मचारियों के हित की बात, युवा पीढ़ी को ट्रेड यूनियन से जोड़ने का काम किया. प्रबंधन के साथ तालमेल बैठा कर कर्मचारियों के हित में काम करते थे. उन्होंने हमेशा स्टाफ प्रथम एवं परिवार को द्वितीय प्राथमिकता दी, ऐसे धूमकेतु सदियों में एक बार ही पैदा होते हैं. सिंह ने कहा कि बैंकिंग, वित्तीय एवं बीमा ट्रेड यूनियन आंदोलन से जुड़े लोग उन्हें एवं उनके योगदान को सदा याद रखेंगे. इस अवसर पर यूनियन के नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दिवंगत सुबोध कुमार चट्टोराज का देहांत 8 मई को हो गया था. वे 84 वर्ष के थे. कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन रिन्टु रजक ने किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-10-students-of-nttf-were-locked-by-companies-in-campus-selection/">जमशेदपुर
: NTTF के 10 विद्यार्थियों को कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन में किया लॉक
: NTTF के 10 विद्यार्थियों को कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन में किया लॉक

Leave a Comment