सिंहभूम चैंबर के होली मिलन समारोह में स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
जेएनयू में देशविरोधी गतिविधियों के बाद नमन का हुआ था गठन
बैठक में अपने विचार रखते हुए संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा वर्ष 2016 में जब जेएनयू दिल्ली में देश विरोधी नारे लगे थे. राष्ट्रविरोधी तत्वों ने पूरे देश में भारत विरोधी माहौल बनाने का प्रयास किया था. ठीक उसी कालखंड में राष्ट्रविरोधी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए " नमन ....शहीदों के सपनों की... " नामक संस्था की स्थापना की गई थी. पहले ही वर्ष में " अखंड तिरंगा -सह- शहीद सम्मान यात्रा" में अपार जनसमुदाय उमड़ पड़ा था. उसके बाद प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा निकाली जाती रही. लेकिन पिछले 2 वर्षों (2020 एवं 2021) में कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए.बैठक में ये थे मौजूद
[caption id="attachment_272622" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="194" /> बैठक में मौजूद नमन के सदस्य.[/caption] बृजभूषण सिंह, राजीव कुमार, राजेश पाण्डेय, सिद्धनाथ सिंह, अनिल कुमार, सुखविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, महिन्द्र सिंह, रोमी, राजू मारवाह, गुरुचरण सिंह, सुरजीत सिंह, हरजीत सिंह, बिपिन झा, केशव तिवारी, गोपी, मनोज खत्री, सोनी सिंह, धनुर्धर त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, पप्पू राव, जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, संदीप सिंह, विभाष मजूमदार, प्रिंस सिंह, टोनी सिंह, रंजीत कुमार, दीपक सिंह, अभिषेक पांडे, संतोष यादव, शेखर मुखी, मनोज मुखी, सुदेश मुखी, संजय मुखी, सागर मुखी, मनीष चौबे, धीरज चौधरी, शुभम लाला, विक्की तारवे, मोहन दास, राज सिंह, कार्तिक जुमानी, सूरज चौबे, सागर, विवेक कामंत, बबलू, सरबजीत सिंह टॉबी, सौरव चटर्जी, शशिकांत कुमार, सनोज चंद्रा, मनू ढोके, विशाल सिंह, विक्रम सिंह, मनोज हलदर, सूरज यादव, शुरू पात्रों,राज पासवान, विवेक पांडेय, राम, आकाश कुमार, दर्शन सिंह, लकी जायसवाल, रामा राव, राहुल पाल, परम, प्रणय दास सहित काफी संख्या में नमन के प्रमुख स्वयंसेवक उपस्थित हुए. [wpse_comments_template]

Leave a Comment