Search

जमशेदपुर : तिरंगा यात्रा निकाल स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा कृतांश

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सामाजिक संस्था कृतांश एक नई पहल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार (15 अगस्त) को 12 बजे जुगसलाई भगत सिंह चौक से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा ने रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से संस्था उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देगी जिनके शहादत के कारण हमें अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली. देशभक्ति गीत से सराबोर माहौल में भारत माता की झांकी इस यात्रा को भव्यता बढ़ाएगी. 100 मीटर लंबा तिरंगा झंडा को लगभग 500 लोग पकड़ कर चलेंगे. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-ghatshila-and-bahragora-mla-inaugurated-kgbv-gudabanda/">गुड़ाबांदा

: केजीबीवी गुड़ाबांदा का घाटशिला व बहरागोड़ा विधायक ने किया उद्घाटन

भगत सिंह चौक से निकलेगी तिरंगा यात्रा

यात्रा पिगमेंट कंपनी गेट के निकट भगत सिंह चौक से निकल कर जुगसलाई फाटक से गुजरते हुए जुगसलाई के विभिन्न मार्गों से होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर आकर समाप्त होगी. तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में शहरवासियों के शामिल होने की संभावना है. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या (14 आगस्त) को संस्था द्वारा शहीद भगत सिंह चौक पर 1111 दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर जुगसलाई एवं आस पास के लोगों के बीच बहुत उत्सुकता है. कार्यक्रम के संयोजक आलोक बाजपेई ने बताया कि इस यात्रा में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. यह यात्रा पिछले 2 वर्षों से आयोजित की जा रही है. इस वर्ष कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-man-arrested-for-cheating-loyla-school-teacher/">जमशेदपुर

: लोयला स्कूल के शिक्षक से ठगी करने वाला गिरफ्तार

तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन में ये लोग हैं प्रयासरत

इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के महामंत्री हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी सिंह भामरा, उज्ज्वल सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन में चिंटू शर्मा, चंदन शर्मा, पंकज अग्रवाल, हर्षल पांडे, सुधाकर दुबे, कृष्णा शर्मा, बबलू नायक, हेमंत हर्ष अग्रवाल, अरविंदर कौर, निहाल सिंह, बिरसा हांसदा, शशि मिश्रा, अमित सिंह, राकेश शर्मा, अमित शर्मा, उत्सव, रियांश, मुकुल, सागर, कौशल, राजा, आकाश, निक्कू, लिट्टू, एकलव्य, तपन, नीरज, जीतेश, प्रकाश, प्रफुल, विकास, संदीप अग्रवाल, मिट्ठू बरनवाल, आदित्य, सौरव यादव, कुणाल किशोर, विकास यादव लगे हुए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp