Ashok kumar
Jamshedpur : साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर के पास स्थित टीबी अस्पताल के पास पति ने पत्नी को बुरी तरह से मारा पीटा और बुधवार की देर रात किरासन डालकर उसे जलाने का प्रयास किया. सूचना पर पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने पर भी ले गयी, लेकिन गुरुवार की सुबह उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद आरोपी ने पत्नी को फिर पीटा और मारकर सिर फोड़ दिया. पीड़िता का मायका बिहार के नालंदा जिले के हरनौत में है. अब वह अकेला पड़ गयी है. उसकी सुधि चंद्रवंशी समाज के लोग भी ले रहे हैं. लेकिन साकची पुलिस के रवैये से समाज के लोग भी परेशान हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-worker-in-a-cloth-shop-in-jugsalai-hanged-ranjan/">जमशेदपुर: जुगसलाई में कपड़े की दुकान में काम करने वाले रंजन ने लगायी फांसी
देर रात शराब पीकर घर आया था पति
भुक्तभोगी सुरूची कुमारी ने बताया कि बुधवार की देर रात को पति धर्म प्रसाद शराब पीकर घर आया था. इसके बाद उससे रुपये की मांग की. कहा कि मायका में मां को फोन करो और रुपये मांगो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे. इसके बाद मारपीट की. थोड़ी देर बाद ही किरासन लेकर आया और शरीर पर उड़ेल दिया. इसके बाद आग लगाने ही जा रहा था कि वह चिखने-चिल्लाने लगी, तब पड़ोस के लोगों ने उसे बचाया और थाने पर लेकर गये.पुलिस ने सुबह आरोपी को छोड़ दिया
इतना कुछ होने के बाद साकची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में तो ले लिया था, लेकिन गुरुवार की सुबह में ही उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद उसने फिर पत्नी के साथ मारपीट की और सिर फोड़ दिया. इसके बाद सुरूची को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुरूची सुबह से ही साकची थाने में बैठी हुई है. उसे भी आश्चर्य हो रहा है कि आखिर पुलिस ने आरोपी को कैसे थाने से छोड़ दिया.16 माह पहले हुई थी शादी
सुरूची की शादी नवंबर 2020 में हुई थी. शादी के समय धर्म प्रसाद ने कहा था कि वह साकची सब्जी मंडी का मालिक है. तब उसने दूसरे का मकान दिखाकर कहा था कि उसकी मकान है. इसके बाद दहेज में मोटी रकम भी लिया था. सच्चाई तो यह है कि वह सब्जी बिक्रेता है और टीबी अस्पताल के पास सरकारी जमीन को घेरकर एक झोपड़ी बनाकर रहता है.एक साल मायके में भी सुरूची
शादी के तीन माह बाद ही सुरूची मायका चली गयी थी. प्रताड़ना के कारण उसका जीना मुहाल हो गया था. एक साल के बाद पति घर पर आया था और कहा कि वह आगे से मारपीट नहीं करेगा, लेकिन उसका रवैया नहीं बदला. मायकेवालों को तो लग रह है कि अब धर्म प्रसाद बेटी की जान लेकर ही रहेगा. अब वे लोग भी नहीं चाहते हैं वह पति के साथ रहे. सुरूची फिलहाल गर्भवती है. मायके वाले 4-5 दिनों के बाद जमशेदपुर पहुंचेंगे.मदद के लिये आगे आया चंद्रवंशी समाज
सुरूची इंटर पास है. घटना की जानकारी चंद्रवंशी समाज के प्रवक्ता सह भाजपा नेता अजीत सिंह चंद्रवंशी को मिलने पर उन्होंने साकची थाना प्रभारी से मोबाइल पर बात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह हमारे समाज का घरेलू मामला है. मैटर को अपने सामाजिक स्तर पर बैठकर सुलझाने कि कोशिश करेंगे. अगर नहीं सुलझता है और लड़का पक्ष के लोग समाज का बात नहीं मानते हैं तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-for-stealing-motor-from-government-water-tower-in-dumaria/">जमशेदपुर: डुमरिया में सरकारी जलमीनार से मोटर चोरी करने वाला गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment