
जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन की टाटा स्टील को चेतावनी, 15 साल की गाड़ियों को दिया जाए परमिशन

Jamshedpur : जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर आनर्स एसोसिएशन पिछले दो दिनों से कुछ अनसुलझे समझौते को लेकर टाटा स्टील के वेंडरों के साथ वार्ता कर रहा था. भाड़ा व लोडिंग क्षमता बढ़ाने, 50 फीसदी स्थानीय वाहन मालिकों को प्राथमिकता देने जैसे मामलों पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी. इस मसले पर गुरुवार को बिष्टुपुर में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले माह टाटा स्टील के साथ जो नया टेंडर होगा, उसमें वेंडरों ने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन की शर्तों को पूरा कर लिया जाएगा. जिसका सीधा लाभ स्थानीय गाड़ी मालिकों को मिलेगा. बैठक में यूनियन के अध्यक्ष जसवीर सिंह सीरे, सतबीर सिंह सोमू समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं, टाटा स्टील के सभी बड़े वेंडर मालिक यूटिलिटी, साइजर, डीआरसीएल, दिल्ली असम, दशमेश आदि बैठक में शामिल थे.