Search

जमशेदपुर : कांड्रा टोलब्रिज के पास ट्रक ने महिला को रौंदा, मौत

Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा टोलब्रिज के पास मंगलवार की दोपहर एक ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस महिला की पहचान कराने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें:घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-protest-against-deadly-attack-on-high-court-advocate-by-wearing-black-ribbon-boycott-of-work/">घाटशिला:

काला रिबन लगाकर किया हाईकोर्ट के अधिवक्ता पर जानलेवा हमले का विरोध, कार्य का बहिष्कार

लोगों ने चालक को दबोचा

घटना को अंजाम देकर रफ्तार में भगा रहे ट्रक चालक को वहां के लोगों ने ही घेरकर दबोच लिया. इसके बाद उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को खबर की और सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. घटना के बाद से कांड्रा और इसके आस-पास के लोगों में काफी आक्रोश है.

आए दिन हो रही है घटनाएं

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह गम्हरिया से कांड्रा की तरफ जा रहा था. टोलब्रिज पार करते ही ट्रक ने महिला को बीच सड़क पर रौंद दिया. लोगों का कहना है कि मेन रोड पर भारी वाहनों को रफ्तार में  चलाये जाने के कारण इस तरह की घटनाएं आये दिनों होती रहती है. इसको लेकर लोगों ने सड़क पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर भी बनाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें:तीसरी">https://lagatar.in/in-third-wave-1102-personnel-jharkhand-police-got-infected-1009-became-healthy/">तीसरी

लहर में झारखंड पुलिस के 1102 कर्मी हुए संक्रमित, 1009 हुए स्वस्थ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp