Search

जमशेदपुर : साकची के राजेंद्र नगर समेत कई इलाकों में टीएसयूआईएसएल की बिजली गुल

  Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : साकची के राजेंद्र नगर समेत कई इलाकों से टीएसयूआईएसएल (टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड) की बिजली गुल है. साकची के स्वर्णरेखा घाट समेत सभी इलाकों में विसर्जन का जुलूस खत्म होने के बाद भी इस इलाके में अब तक बिजली नहीं आई है. इलाके के लोगों का कहना है कि बुधवार की रात से ही बिजली गायब है. उन्होंने टीएसयूआईएसएल के अधिकारियों को रात में ही सूचना दे दी थी. इसके बावजूद नौ बजे तक बिजली नहीं आई थी. टीएसयूआईएसएल के अधिकारियों का कहना है कि केबल फॉल्ट के चलते ऐसा हुआ है. इसे ठीक किया जा रहा है. इलाके में लगभग 10 बजे का बाद से बिजली आई. बिजली नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-indefinite-economic-blockade-at-tslpl-mine-from-october-10/">किरीबुरू

: टीएसएलपीएल खदान में 10 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी
 

टीएसयूआईएसएल की भी बिजली आपूर्ति बदहाल

  टीएसयूआईएसएल की बिजली व्यवस्था काफी मजबूत मानी जाती थी. इस इलाके में कभी बिजली के गुल होने कि कोई सोच भी नहीं सकता था. लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है. अब इलाके में बिजली आपूर्ति गुल होती रहती है. एमजीएम अस्पताल में टीएसयूआईएसएल की ही बिजली है. इसके बावजूद वहां बिजली आपूर्ति अक्सर फेल हो जाती है. एमजीएम अस्पताल के अधिकारी टीएसयूआईएसएल के अधिकारियों से संपर्क करते हैं. इसके बाद वहां बिजली आपूर्ति बहाल होती है. कई बार लोकल फाल्ट के चलते ऐसा होता है. अभी टीएसयूआईएसएल के अधीन आने वाले बिष्टुपुर, रामदास भट्टा समेत अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल है. ">https://lagatar.in/kiriburu-a-mob-of-people-who-set-fire-to-the-dust/">

  किरीबुरू : रावण दहन में उमड़ी लोगों की भीड़
      ----  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp