: टीएसएलपीएल खदान में 10 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी
टीएसयूआईएसएल की भी बिजली आपूर्ति बदहाल
टीएसयूआईएसएल की बिजली व्यवस्था काफी मजबूत मानी जाती थी. इस इलाके में कभी बिजली के गुल होने कि कोई सोच भी नहीं सकता था. लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है. अब इलाके में बिजली आपूर्ति गुल होती रहती है. एमजीएम अस्पताल में टीएसयूआईएसएल की ही बिजली है. इसके बावजूद वहां बिजली आपूर्ति अक्सर फेल हो जाती है. एमजीएम अस्पताल के अधिकारी टीएसयूआईएसएल के अधिकारियों से संपर्क करते हैं. इसके बाद वहां बिजली आपूर्ति बहाल होती है. कई बार लोकल फाल्ट के चलते ऐसा होता है. अभी टीएसयूआईएसएल के अधीन आने वाले बिष्टुपुर, रामदास भट्टा समेत अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल है. ">https://lagatar.in/kiriburu-a-mob-of-people-who-set-fire-to-the-dust/">किरीबुरू : रावण दहन में उमड़ी लोगों की भीड़ ----

Leave a Comment