- तुलसीदास के जीवन व रचनाओं पर आधारित प्रतियोगिता आय़ोजित
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर में शनिवार को तुलसी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनिरुद्ध त्रिपाठी ””अशेष”” एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में दिव्येन्दु त्रिपाठी, हिन्दी साहित्य समिति, तुलसी भवन के सहसचिव उपस्थित थे. मौके पर उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष अखिलेश दुबे एवं महासचिव डा. डीपी शुक्ल उपस्थित थे. तुलसीदास के जीवन एवं उनकी रचनाओं पर आधारित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची गुरुद्वारा में रविवार को लगेगा सरकारी योजना लाभ व नेत्र जांच शिविर
कार्यक्रम में नर्सरी के बच्चों ने वेशभूषा और संवाद पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया. नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. मुख्य अतिथि ने तुलसीदास और रामचरित मानस पर विस्तार से विद्यार्थियों को उपदेश दिया. विशिष्ट अतिथि ने भी अपने उपदेश से सबको लाभान्वित किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी, प्राचार्या संगीता सिंह, उप-प्राचार्या राखी मित्रा विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका किरन दुबे, कल्पना मिश्रा, रुपा जेम्स, सुधा सिंह, आनंदिता विश्वास एवं सुब्रतो विश्वास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन केशव झा एवं अनन्या ने संयुक्त रूप से किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : श्रद्धापूर्वक मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती