में ही रणबीर-आलिया करने वाले हैं शादी, वेडिंग वेन्यू से लेकर शादी के फंक्शन की डेट आयी सामने
आधा दर्जन बस्तियों के लोगों का रोज होता है आना-जाना
आजसू नेता अप्पू तिवारी ने बताया कि उक्त सड़क एवं पुलिया होकर 10 न. बस्ती, न्यू टाटा लाइन देवन बगान, विजय नगर, रामदेव बगान टाटा लाइन के लोगो का रोज आना जाना होता है. गंदा पानी सड़क पर बहने से जहां लोगों को परेशानी होती थी. वहीं गाड़ियों के तेज रफ्तार में गुजरने से लोगों के शरीर पर गंदा पानी का छींटा पड़ता था. कार्य प्रारंभ होने के मौके पर कांग्रेस नेता दिवेश राज, भाजपा नेता गणेश बिहारी, विक्की प्रसाद, आजसू मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे तथा जेएनएसी के संवेदक को बेहतर कार्य करने की सलाह दी. इसे भी पढ़ें: 2018">https://lagatar.in/in-the-four-ips-of-the-2018-batch-one-became-sp-the-rest-are-posted-on-the-post-of-asp/">2018बैच के चार IPS में एक बने SP, बाकी ASP पद पर हैं पदस्थापित [wpdiscuz-feedback id="0oltcwl5q3" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment