Search

जमशेदपुर: डीसी को ट्वीट किया तो 24 घंटे में शुरू हुआ देवनबगान में गंदे पानी का बहाव ठीक कर पुलिया का निर्माण

Jamshedpur : गोलमुरी थानान्तर्गत खालसा क्लब, देवनबगान चौक पर सड़क एवं नाली के ध्वस्त होने के कारण गंदे पानी का बहाव सड़क पर हो रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिले की उपायुक्त विजया जाधव को ट्वीट करके की थी. शिकायत में रामनवमी से पहले ध्वस्त सड़क व नाली का निर्माण कराने एवं गंदे पानी का बहाव ठीक कराने की मांग की गई थी. ट्वीट के 24 घंटे के भीतर ही आज जेएनएसी की ओर से गंदे पानी का बहाव ठीक कर ध्वस्त सड़क एवं पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. जिला प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया तथा डीसी को धन्‍यवाद दिया. इसे भी पढ़ें: अप्रैल">https://lagatar.in/ranbir-alia-are-going-to-get-married-in-april-from-wedding-venue-to-wedding-function-date/">अप्रैल

में ही रणबीर-आलिया करने वाले हैं शादी, वेडिंग वेन्यू से लेकर शादी के फंक्शन की डेट आयी सामने

आधा दर्जन बस्तियों के लोगों का रोज होता है आना-जाना

आजसू नेता अप्पू तिवारी ने बताया कि उक्त सड़क एवं पुलिया होकर 10 न. बस्ती, न्यू टाटा लाइन देवन बगान, विजय नगर, रामदेव बगान टाटा लाइन के लोगो का रोज आना जाना होता है. गंदा पानी सड़क पर बहने से जहां लोगों को परेशानी होती थी. वहीं गाड़ियों के तेज रफ्तार में गुजरने से लोगों के शरीर पर गंदा पानी का छींटा पड़ता था. कार्य प्रारंभ होने के मौके पर कांग्रेस नेता दिवेश राज, भाजपा नेता गणेश बिहारी, विक्की प्रसाद, आजसू मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे तथा जेएनएसी के संवेदक को बेहतर कार्य करने की सलाह दी. इसे भी पढ़ें: 2018">https://lagatar.in/in-the-four-ips-of-the-2018-batch-one-became-sp-the-rest-are-posted-on-the-post-of-asp/">2018

बैच के चार IPS में एक बने SP, बाकी ASP पद पर हैं पदस्थापित
[wpdiscuz-feedback id="0oltcwl5q3" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp