BREAKING- जमशेदपुर: परसुडीह के सरजामदा में बागबेड़ा के युवक को गोली मारी
दोस्त के घर कागलनगर से लौट रही थी नाबालिग लड़की
घटना के दिन शाम 7 बजे नाबालिग लड़की (14) अपने एक दोस्त सूरज मोदी के घर पर गयी हुई थी. इस दौरान वह वापस लौट रही थी. तभी सोनारी के फागु बाबा मंदिर के पास दो लड़कों ने उसे हथियार का भय दिखाकर रोक लिया था. इसके बाद दोस्त के साथ दोनों ने मारपीट की थी और नाबालिग को झाड़ी में लेकर चला गया था. इसके बाद दोनों ने हथियार का भय दिखाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया था. लोक अभियोजक ओम कुमार ने बताया कि मामले में कुल सात लोगों की गवाही हुई है. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-decomposed-body-of-missing-student-recovered-from-hill/">दुमका: लापता छात्र का सड़ा-गला शव पहाड़ी से बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment