Search

जमशेदपुर:  कदमा में एक्सएलआरआइ के गार्ड पर चापड़ से हमला करने में दो गिरफ्तार

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक्सएलआरआइ के सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले आकाश भगत पर 6 अप्रैल को चापड़ से हमला करके गंभीर रूप से घायल करने के मामले में कदमा पुलिस ने शनिवार को आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा और शंभू झा को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन के रहने वाले हैं. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करके दोनों को दबोचा है. [caption id="attachment_286240" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/kad-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> गिरफ्तार शंभू झा.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-10th-class-student-beaten-up-in-kerala-public-school-campus/">जमशेदपुर

:  केरला पब्लिक स्कूल परिसर में 10वीं के छात्र को पीटा

कदमा आवास के बाहर घटी थी घटना

आकाश ने बताया कि वे घटना की शाम अपने आवास कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 के ठीक सामने अपने बच्चे के साथ खेल रहे थे. इस बीच ही आरोपी पहुंचे थे और चापड़ से हमला कर दिया. घटना में उसके बांये हाथ पर गंभीर चोटें आयी थी. सूचना पाकर पड़ोस के लोग पहुंचे और बीच-बचाव किया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गये थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-legal-action-will-be-taken-against-group-admin-on-receiving-objectionable-message/">जमशेदपुर:

आपत्तिजनक मैसेज आने पर ग्रुप एडमिन पर होगी कानूनी कार्रवाई
[wpdiscuz-feedback id="su9ylidodw" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp