Search

जमशेदपुर : मुखियाडांगा में अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट में दो गिरफ्तार

Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा के रहने वाले अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में एमजीएम पुलिस ने सोमवार को पड़ोस के रहने वाले आरोपी संजय यादव और सुधीर यादव को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में अब भी पांच आरोपी फरार हैं. पुलिस ने घटना के बाद दूसरे दिन छापेमारी करके सभी आरोपियों को घर के पास से ही गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें : सरयू">https://lagatar.in/saryu-raised-the-issue-of-menhart-related-to-irregularities-in-sewerage-drainage-alamgir-said-action-will-be-taken-after-taking-answers-from-all-the-accused-in-two-months/">सरयू

ने सीवरेज ड्रेनेज में अनियमितता संबंधित मेनहर्ट का मुद्दा उठाया, आलमगीर ने कहा- दो माह में सभी आरोपियों से जवाब लेकर होगी कार्रवाई

पुराने विवाद में हुई थी मारपीट

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अधिवक्ता मृत्युंजय का पड़ोस के रहने वाले संजय यादव के साथ पहले से ही विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर शनिवार को संजय यादव, मन्नु यादव, सुधीर यादव, मनीष यादव, मंतोष यादव, गीता देवी और मन्नु की पत्नी ने घर में घुसकर उनपर हमला बोल दिया. घटना में अधिवक्ता के अलावा पत्नी नीरजा देवी और बेटा आर्यन कुमार भी घायल हो गये थे. घटना के बाद सभी को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-preparation-for-temporary-restoration-in-tata-college-before-naac-grading-inspection-approval-from-the-government/">चाईबासा:

नैक ग्रेडिंग निरीक्षण से पूर्व टाटा कॉलेज में अस्थायी बहाली की तैयारी, सरकार से मिली मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp