Search

जमशेदपुर : गोलमुरी में एसआई पर जानलेवा हमले में दो गिरफ्तार

Jamshedpur :  गोलमुरी थाना क्षेत्र के जेआरडी टाटा गोलचक्कर पर सोमवार की रात साढ़े 9 बजे थाना के एसआई निलेश कुमार पर जानलेवा हमला करने के मामले में गोलमुरी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर के रहने वाले हर्षदीप सिंह और गोलमुरी के कालीमाटी हेमसिंह बगान के रहने वाले प्रदीप सिंह उर्फ सिद्धू शामिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-minor-girl-kidnapped-in-film-style-from-kadma-recovered-from-pardih/">जमशेदपुर

: कदमा से फिल्मी अंदाज में नाबालिग लड़की का अपहरण, पारडीह से बरामद

सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का भी लगाया आरोप

मामले में एसआई निलेश कुमार का कहना है कि दोनों आरोपियों ने पुलिस को सरकारी कार्य में पहुंचाने का भी काम किया. दोनों ने जान मारने की नियत से उनपर हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-the-effect-of-heat-is-visible-the-student-got-heat-during-tiffin-in-school/">पटमदा

: गर्मी का दिखा प्रभाव, स्कूल में टीफिन के दौरान छात्र को लगी लू
[wpdiscuz-feedback id="uqcj82cd7n" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp