के गढ़ में पहुंचे चतरा एसपी, ग्रामीणों को अफीम की खेती न करने और न करने देने की दिलायी शपथ
लांग टाउन बस्ती की प्रीति कुमारी से हुई थी लूट
लांग टाउन बस्ती बर्मामाइंस की रहने वाली प्रीति कुमारी 2 दिसंबर 2021 को रेडमी मोबाइल हाथ में लेकर जा रही थी. तभी बर्मामाइंस बेचिंग प्लांट गेट के बाद अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल हाथ से झपट लिया था. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा था. पुलिस ने मोबाइल नंबर के माध्यम से ही दोनों बदमाशों को छापेमारी करके कपाली से गिरफ्तार करके रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.इनकी बनी थी टीम
छापेमारी के लिए बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजु, एसआई कौशल कुमार, एसआई विकास कुमार, एएसआई राम कुमार उपाध्याय, प्रमिला कुमारी, आरक्षी अमर सिंह राठौर, चालक मोनु कुमार के अलावा रिजर्व गार्ड के जवान भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें:किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-mother-of-four-commits-suicide-by-hanging-in-gada-hating/">किरीबुरु: गाड़ा हाटिंग में चार बच्चों की मां ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment