- खुद पर फायरिंग की झूठी शिकायत करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
Jamshedpur (Sunil Pandey) : उलीडीह थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 14 स्थित कब्रिस्तान के पास शुक्रवार देर रात फायरिंग की घटना झूठी निकली. शिकायतकर्ता की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने उसपर दवाब बनाया. जिसके बाद उसने सच्चाई बता दी. साथ ही फायरिंग करने वाले का नाम भी पुलिस को बता दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अलीम को एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शदाब पर फायरिंग की घटना झूठी निकली. उसकी संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के बाद पुलिस ने उसपर दवाब बनाया. जिसके बाद उसने खुद फायरिंग करवाने की बात स्वीकार कर ली. साथ ही अपने साथी अलीम हुसैन का नाम बता दिया. सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि शदाब ने कई लोगों से लाखों रुपये ले रखे थे. जिसे वह वापस नहीं लौटा पा रहा था. इसी से बचने के लिए शदाब ने अपने साथी अलीम के साथ मिलकर अपनी कार में फायरिंग की और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी रच डाली.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/theft-of-lakhs-by-breaking-the-lock-of-a-locked-house-in-ramnagar/">हजारीबाग:
रामनगर में बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी कपाली से किराये पर लिया था हथियार
एसपी ने बताया कि शदाब जमीन का कारोबार करता था. उसने कई लोगों को जमीन दिलाने के लिए 70 लाख रुपये ले रखे थे. यह रुपये वह शहादत खान को दे दिए थे. शहादत खान भी जमीन का कारोबार करता है. वह शदाब को जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रहा था. जिससे शदाब पर काफी दबाव पड़ने लगा. उसने अपने साथी अलीम के साथ मिलकर वारिस नामक युवक से पांच हजार रुपये पर कपाली से किराए पर हथियार लिया. उसके बाद प्लान बनाकर सबसे पहले अपनी कार में फायरिंग करवाई और पुलिस को इसकी सूचना दी. देर रात उसने पुलिस को फोन कर फायरिंग की घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. तलाशी के क्रम में पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया. पुलिस ने जब आस-पास सीसीटीवी की जांच की तो उसमें पुलिस को घटना से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले. इसे भी पढ़ें : रामगढ़:">https://lagatar.in/mega-health-camp-organized-in-kk-hospital/">रामगढ़:
केके हॉस्पिटल में लगा मेगा हेल्थ कैंप, 500 लोगों की हुई जांच पैसे वापस नहीं करना पड़े इसलिए रची कहानी
एसपी ने बताया कि शहादत खान ने शदाब को पैसे दिए थे. उक्त पैसे वापस नहीं करना पड़े. इसलिए शदाब ने फायरिंग की झूठी कहानी गढ़ी. एसपी ने बताया कि शहादत खान की भूमिका भी संदिग्ध है इसलिए पुलिस उसे भी बुलाकर पूछताछ करेगी. फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. [wpse_comments_template]