Search

जमशेदपुर : टाटा स्टील से चोरी करते रंगेहाथ दो गिरफ्तार, कॉपर बरामद

Jamshedpur : बिष्टुपुर पुलिस ने टाटा स्टील कंपनी से चोरी करते हुये दो चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार करके मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. दोनों के पास से पुलिस ने 8 किलोग्राम छीला हुआ कॉपर तार भी बरामद किया है. घटना के संबंध में बिष्टुपुर थाना में टाटा स्टील वर्कस के एसआई ओमकार नाथ तिवारी के बयान पर सोनारी थाना क्षेत्र के खुंटाडीह के रहने वाले गणेश थापा और सरायकेला-खरसावां जिले के गौसनगर कपाली के रहने वाले मो. हसन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-video-was-being-made-from-mobile-in-sitaramdera-wedding-ceremony-neighbor-beat-up/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा शादी समारोह में मोबाइल से बना रहा था वीडियो, पड़ोसी ने पीटा

शाम 7 बजे दोनों घुसे थे चोरी करने

टाटा स्टील के पीएच/3 गेट के पास से दोनों चोर कंपनी के भीतर घुसे थे. इसके बाद दोनों चोरों ने 8 किलोग्राम कॉपर तार की चोरी की थी. वे तार को लेकर बाहर निकल ही रहे थे कि कंपनी के एसआई ने दोनों को देख लिया. उसके बाद अन्य सुरक्षा गार्डों के सहयोग से दोनों को खदेड़कर धर-दबोचा गया. इसके बाद दोनों को बिष्टुपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jaiprakash-arrested-for-cheating-govindpur-relative-of-10-lakhs/">जमशेदपुर

: गोविंदपुर के रिश्तेदार से 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाला जयप्रकाश गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp