Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में आदित्यपुर रोड नंबर 10 निवासी चंदन कुमार पांडेय उर्फ अमित कुमार पांडेय उर्फ नारायण और रवि रंजन चौधरी उर्फ विष्णु कुमार शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 475 बोतल विनक्रेक्स कफ सिरप और 90 निट्रोसन टैबलेट बरामद किया है.
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बिष्टुपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो युवक एक बाइक पर सवार होकर प्रतिबंधित दवाइयां लेकर जा रहे है.सूचना पर पुलिस ने रिगल गोलचक्कर के पास दोनों को रोककर तलाशी ली जिसमें दोनों के पास के एक कार्टून में प्रतिबंधित दवाईयां मिलीं.
यह भी पढ़ें : पल-पल बदल रहा मौसम: तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी