: बागबेड़ा में खुला छोड़ दिया दरवाजा हो गयी चोरी
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाशों में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भोला बगान स्टील विज कंपनी के पीछे रहने वाला शशिकांत गिरि और राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी 22 सितंबर की रात की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बर्मामाइंस एनटीटीएफ टेक्निकल इंस्टीट्यूट के पास बाइक सवार दो लोग हथियार लिये हुये हैं. इसके बाद उन्हें दबोचा गया. दोनों के पास से पुलिस ने एक-एक देशी कट्टा के अलावा छापेमारी के क्रम में .315 का जिंदा कारतूस और 12 बोर का 5 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया.छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छेपमारी टीम में बर्मामाइंस थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआइ कौशल कुमार, राजेंद्र सिंकू, एएसआइ राम कुमार उपाध्याय, आरक्षी गोसार बरजो, आरक्षी मुन्नी कुमार, आरक्षी टैंगो मोबाइल धीरज सिंह, आरक्षी गोविंद पासवान, आरक्षी स्वराज कुमार आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hemp-sellers-admitted-to-crime-court-imposed-a-fine-of-10-10-thousand/">जमशेदपुर: गांजा बिक्रेताओं ने अपराध स्वीकारा, कोर्ट ने लगाया 10-10 हजार का जुर्माना [wpse_comments_template]

Leave a Comment