Search

जमशेदपुर : उलीडीह में अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो गिरफ्तार

Jamshedpur (Ashok kuamr) : उलीडीह पुलिस ने अपराध की योजना बनाते शनिवार को दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. घटना के समय कुल चार लोग बैठक कर रहे थे, लेकिन दो पुलिस के हाथ निकल गया. गिरफ्तार राज शंख उलीडीह थाना क्षेत्र के शिव मंदिर लाइन का रहने वाला है और विशाल शंख शामिल है. गिरफ्तार दोनों आरोपी इसके पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं. पुलिस का कहना है कि ये हाल ही में जेल से छूटकर आये थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-janshatabdi-express-derailed-trains-running-late/">जमशेदपुर

: जनशताब्दी एक्सप्रेस बेपटरी, विलंब से चल रही है ट्रेनें

चुनाशाह कॉलोनी में बैठक कर बना रहे थे योजना

पुलिस का कहना है कि उलीडीह फुटबॉल मैदान का रहने वाला गुलशन गागराई, शिव मंदिर लाइन का शंख उर्उ चड्ढे, राज और विशाल चुनाशाह कॉलोनी के मैदान में बैठक कर अपराध की योजना बना रहे थे. इसकी जानकारी उलीडीह थाना प्रभारी को पहले ही मिल चुकी थी. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को धर-दबोचा जबकि दो फरार होने में सफल रहा. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-two-bike-riders-crushed-in-nawada-mob-blew-bus/">बिहार

: नवादा में बाइक सवार दो युवकों को कुचला, भीड़ ने फूंकी बस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp