: रिजेक्ट भवन में चल रहा है साकची महिला थाना
होटल मैनेजमेंट का छात्रा था मृतक आशीष
घटना के बाद मृतक की पहचान आशीष कुमार उर्फ बंटी (16) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया गया कि वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर निकला हुआ था. इस बीच वह पीछे बैठा हुआ था. अचानक उसने दोस्त से अपनी बाइक मांगी और उसे नीचे उतार दिया. इसके बाद वह अकेले ही बाइक लेकर निकला था. तभी उसकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गयी थी. बंटी के पिता सुदेश कुमार टाटा मोटर्स के कर्मचारी हैं. वह टेल्को का रहने वाला था और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम शनिवार को एमजीएम मेडिकल अस्पताल में कराया गया. इसे भी पढ़ें : 8">https://lagatar.in/body-of-8-year-old-girl-recovered-case-relatives-surrounded-harla-police-station-demanding-justice/">8साल की बच्ची का शव बरामद मामला : परिजनों ने हरला थाना का किया घेराव, न्याय की कर रहे मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment