Jamshedpur (Rohit Kumar) : बिरसानगर थाना परिसर में सोमवार देर रात जख्मी पिता को अस्पताल भेजने के लिए दो बेटियां चीखती रही, पर थाना में मौजूद ओडी अफसर ने थाना में वाहन ना होने का हवाला देकर सभी को थाना में बैठाए रखा. हालांकि दो घंटे बाद घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. दरअसल बिरसानगर जोन नंबर 1बी निवासी जगन्नाथ बिरुआ की हुरलुंग निवासी राहुल लोहर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी. सभी ने मिलकर जगन्नाथ का सिर फोड़ दिया. घटना के बाद इसकी सूचना जगन्नाथ की पत्नी को मिलने पर वह घटनास्थल पहुंची और जगन्नाथ को ऑटो से लेकर बिरसानगर थाना पहुंची. वहां पुलिस ने वाहन ना होने का हवाला देते हुए घायल को अस्पताल नहीं भेजा. वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी नेमधारी ने बताया कि घायल थाना में आया था पर उसे इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-sadar-co-reviewed-development-plans-in-kamarhatu/">Chaibasa
: कमारहातु में सदर सीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा [wpse_comments_template]
Jamshedpur : जख्मी पिता को अस्पताल भेजने के लिए थाना में चीखती रही दो बेटियां

Leave a Comment