Search

Jamshedpur : बंगाल क्लब में दो दिवसीय इंडिया ओपेन योगा चैंपियनशिप कल से

  • देश के कई राज्यों से 300 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : 17वां इंडिया ओपेन योगा चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर को बंगाल क्लब प्रेक्षाग्रह में होगा. चैंपियनशिप का आयोजन दि बंगाल क्लब एवं कर्मकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा द्वारा किया जा रहा है. जिसे टाटा स्टील फाउंडेशन और अर्बन सर्विसेस प्रायोजित कर रहा है. दो दिवसीय आयोजन में देश के अलग-अलग राज्यों से 300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-12th-class-students-of-central-karimian-welcomed-the-junior/">Jamshedpur

: सेंट्रल करीमियां के 12वीं के छात्रों ने जूनियर का किया स्वागत
आयोजन के संबंध में बैशाली कर्मकार ने बताया कर्मकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा 1984 से सफलतापूर्वक चल रहा है. इस संस्था का उद्देश्य पूरी दुनिया में योग संस्कृति का प्रचार और विकास करना है. इसी मार्ग पर चलते हुए इस संस्था ने हांगकांग, बैंकॉक और ताइवान जैसे देशों में अपनी शाखाएं स्थापित की हैं. कर्मकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा से शिक्षा प्राप्त लगभग 50 से ज्यादा छात्र-छात्रा अब अलग-अलग देशों में मशहूर शिक्षक बन चुके हैं. दी बंगाल क्लब के सचिव सौम्या सेन ने बताया कि बंगाल क्लब अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरा कर चुका है. प्रेस वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता फजल खान भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :  Chandil">https://lagatar.in/chandil-bike-rider-serious-after-colliding-with-truck-parked-on-nh-33/">Chandil

: एनएच 33 पर खड़े ट्रक से टकरा कर बाइक सवार गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp