Jamshedpur (Rohit Kumar) : पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को डेंगू के दो मरीज पाए गए. इसकी पुष्टि जिले से एकत्र जांच सैंपल में हुई है. इन दो मरीज को मिलाकर जुलाई माह में अब तक 45 मरीजों में डेंगू पाया गया है. वहीं मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिला सर्विलांस टीम मरीजों पर नजर बनाए रखे है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. असद ने बताया कि जहां भी डेंगू के मरीज मिल रहे है वहां एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घर के आसपास पानी को जमा ना होने दे और मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल जरुर करें. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-crime-control-will-be-a-challenge-for-the-newly-appointed-superintendent-of-police/">चांडिल
: अपराध नियंत्रण नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक के लिए होगी चुनौती [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : जिले में मिले डेंगू के दो मरीज, जुलाई में अब तक 45 की पुष्टि

Leave a Comment