Jamsedpur (Anand Mishra) : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जमशेदपुर महानगर के मीडिया प्रभारी मोंटी अग्रवाल एवं भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के आईटी सेल प्रभारी आशीष कुमार साहू को अनुशासनहीनता के आरोप में शोकॉज, पदमुक्त और निलंबित कर दिया है. बताया गया है कि उक्त दोनों पदाधिकारी फेसबुक अकाउंट से संगठन एवं पार्टी के वरीय नेताओं के पर लगातार टिप्पणी कर रहे थे. इसे संज्ञान में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कार्रवाई उक्त कार्रवाई की है. सुधांशु ओझा ने कहा है कि भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है. अनुशासनहीनता के लिए पार्टी में कोई जगह नही है. यदि किसी ने भी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से अनुशासन भंग किया, तो ऐेसे लोगों पर पार्टी निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी. आवश्यकता पड़ी तो अनुशासन भंग करने वाले को बाहर का रास्ता दिखाने में भी देरी नहीं की जाएगी. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-dozens-of-complainants-met-the-deputy-commissioner-in-the-weekly-janata-darbar/">Adityapur
: सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी [wpse_comments_template]
Jamshedpur : अनुशासनहीनता में जिला भाजयुमो के दो पदाधिकारी पदमुक्त व निलंबित

Leave a Comment