Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत माहुलबेड़ा चौक के पास शनिवार सुबह 7 बजे एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो चालक और एक महिला घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद कार तेजी से बर्मामाइंस की ओर फरार हो गई. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. वहां दोनों का इलाज किया गया.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : चित्रेश्वर जाने वाली सड़क को ट्रैक्टर ले जाने के लिए तोड़ देते है ग्रामीण
चालक को सिर पर चोट आई, जबकि महिला के हाथ और पैर में चोट लगी है. जानकारी के अनुसार ऑटो चालक एक महिला सवारी लेकर स्टेशन की ओर जा रहा था. इसी दौरान माहुलबेड़ा चौक के समीप तेज रफ्तार कार ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया. घटना में ऑटो सवार महिला और ऑटो चालक जख्मी हो गए. वहीं ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
[wpse_comments_template]