टाटानगर स्टेशन के कचरे को सड़क किनारे फेंक रहा रेलवे ठेकेदार
टाटा मोटर्स पार्किंग के पास की है घटना
घटना के बारे में बिहार के खगड़िया, छोटी बलहा गांव के रहने वाले ट्रेलर चालक गौतम कुमार ने बताया कि वह 14 अप्रैल की रात के 9 बजे एमडी ट्रांसपोर्ट आया हुआ था. इस बीच उसने अपनी ट्रेलर को टाटा मोटर्स पार्किंग में खड़ी की थी. उन्हें बताया गया था कि माल लेकर जाना है, लेकिन अभी और दो दिन प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.जा रहा था खाना खाने
ट्रेलर को खड़ी करने के बाद चालक गौतम रात के 9 बजे खाना खाने के लिए जा रहा था. इस बीच ही दो बदमाश पीछे से आए और रॉड से हमला कर दिया. घटना के समय बदमाशों ने उससे रुपये की भी मांग की थी, लेकिन उसके पास रुपये नहीं थे. इस कारण से बदमाशों ने बुरी तरह से उसकी पिटाई करने के बाद उससे मोबाइल लूट लिया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-family-suspects-eccentric-lover-in-murder-of-girl-by-slitting-her-throat/">आदित्यपुर:युवती की गला रेतकर हत्या में परिजनों को सनकी प्रेमी पर शक [wpdiscuz-feedback id="lhzdlxm7sj" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment