- बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद कार्यक्रम में हुई शामिल
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में मंगलवार को टेक महिन्द्रा कंपनी की ओर से कैंपस सलेक्शन ड्राइव चलाया गया. इसके लिए वीमेंस यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुई. विधायक ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं में एक विजन होना चाहिए. वर्त्तमान समय में बेरोजगारी बड़ी समस्या है. युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. महिला को भी सशक्त करने की आवश्यकता है. समाज में परिवर्तन लाने में इनकी भी अहम भूमिका है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : हेमंत सरकार ने युवा, किसान व महिलाओं को ठगा – हरेलाल
कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने कहा कि कंपनी झारखण्ड के पंद्रह हजार विद्याथियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है. जमशेदपुर के दो हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया है. यह काफी सराहनीय है. कंपनी जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी को एक स्वर्णिम अवसर दिया है. उन्होंने छात्रों से इसका लाभ उठाने की अपील की. कार्यक्रम में प्लेसमेन्ट को-ऑर्डिनेटर डॉ रत्ना मित्रा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा टाइटस, डॉ. नूपुर अन्विता मिंज, रितेश ठाकुर, टेक्निकल स्टाफ विश्वनाथ राव, सोरीश कुमार कुण्डु, तपन मोदक, तुषार, विष्णु, रणजीत, मानकी एवं कोल्हान क्षेत्र के विभिन्न छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
Leave a Reply