Jadugora : यूसिल के ठेका मजदूरों की 15 दिनों से चल रही हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई. सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई. वार्ता में यूसिल नरवा पहाड़ के ठेका मजदूरों के प्रतिनिधियों ने 365 दिन रोजगार की मांग रखी. इस पर कंपनी प्रबन्धन ने जल्द पहल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद यूनियन ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की.
बैठक में प्रबंधन की ओर से यूसिल के कार्यकारी निदेशक एमके सिंघाई, महाप्रबंधक राकेश कुमार, जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के महाप्रबंधक मनोरंजन महाली, खान प्रबंधक एमके सिंह, जबकि यूनियन की ओर से यूसिल के ठेका मजदूर के सुधीर सोरेन, विद्या सागर दास, बुधराय किस्कू, सुनील हांसदा, लव किशोर मार्डी, बिशु बास्के शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment