Jadugora : सरकारी स्कूलों में संसाधन की कमी होती है. यहां ज्यादातर गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से आसपास के छह सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 474 बच्चों के बीच बैग का वितरण किया. नया स्कूल बैग पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे. यूसिल के प्रबंधक स्टेलिन हेंब्रम ने बताया कि शिशु शिक्षा निकेतन खुखराडीह, प्राथमिक विद्यालय खुखराडीह, हाड़तोपा प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय कदमा बोर्ड व हितकु मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच बैग का वितरण किया गया. अन्य पांच स्कूलों के बच्चों को बहुत जल्द बैग दिया जाएगा. इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक स्टेलिन हेंब्रम, गाजिया हांसदा, तरुण नायक व फुरलई माझी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hackfest-in-iit-ism-from-tomorrow-students-will-remain-locked-in-the-room-for-36-hours-and-find-solutions-to-the-problems/">धनबाद
: IIT-ISM में ‘हैकफेस्ट’ कल से, छात्र 36 घंटे कमरे में बंद हो ढूंढेंगे समस्याओं का हल
जमशेदपुर : यूसिल ने सरकारी स्कूल के 474 बच्चों को बांटे बैग

Leave a Comment