Jadugora : यूसिल के नरवापहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच खेल सामग्री व स्कूल बैग का वितरण किया गया. प्रबंधन ने बुधवार को छह स्कूलों में बच्चों के बीच कुल 432 स्कूल बैग व खेल सामग्री का वितरण किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुटका के सहायक शिक्षक पीयूष कुमार पालित ने यूसिल की पहल का स्वागत किया. कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है और वे नियमित स्कूल आते हैं. यूसिल प्रबंधन की ओर से सीएसआर के तहत तीसरे चरण में नरवापहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट से सटे प्राथमिक विद्यालय पाथर चाकडी, प्राथमिक विद्यालय बाड़ेडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माटकु, प्राथमिक मध्य विद्यालय काशीडीह, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय भुटका व उत्क्रमिक उच्च विद्यालय शंकरदा में बच्चों के बीच बैग का वितरण किया गया. मौके कर कंपनी के डिप्टी मैनेजर एस हेंब्रम, गाजिया हांसदा समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-waqf-law-is-against-the-constitution-caste-census-will-be-done-bjp-has-captured-all-the-institutions-of-india/">राहुल
गांधी ने कहा, वक्फ कानून संविधान विरोधी, जाति जनगणना करायेंगे, भाजपा का हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर कब्जा..

जमशेदपुर : यूसिल ने 6 सरकारी स्कूलों के 432 बच्चों को बांटे स्कूल बैग
